एआईएमआईएम चीफ असुदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, सांसद की गाड़ी में लगीं गोलियां, मेरठ से दिल्ली जाते हुए चलीं 3-4 राउंड गोलियां, कार पंक्चर हुई

0
462

UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है।

एआईएमआईएम चीफ असुदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, सांसद की गाड़ी में लगीं गोलियां, मेरठ से दिल्ली जाते हुए चलीं 3-4 राउंड गोलियां, कार पंक्चर हुई

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है। यह घटना मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास की है। इतना ही नहीं असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर फायरिंग करने का दावा किया है। वहीं, ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना को लेकर यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।Read Also:-सिद्धार्थ नाथ सिंह: ब्लेड और जहर लेकर योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ के नजदीक पहुंचा युवक, एसपी सिटी ने कहा- घटना झूठी है

इस घटना को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि मैं मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास मेरी कार पर कुछ लोगों ने 3-4 राउंड फायरिंग की। वे कुल 3-4 लोग थे। सभी भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी कार के टायर पंक्चर हो गए। इसके बाद मैं वहां से दूसरी कार में निकल गया। हम सब सुरक्षित हैं। अलहमदु’लिलाह।

आपको बता दें कि हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इतना ही नहीं, वह इन दिनों पश्चिमी यूपी के कई जिलों में प्रचार कर रहे हैं। दरअसल, पश्चिमी यूपी में ही पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here