मेरठ से अयोध्या भेजी गई फोर्स, वीआईपी डयूटी में दोनों वाहिनी से पीएसी भी भेजी गई

0
322

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए चल रही तैयारियों के बीच फोर्स भेजी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेरठ जोन से पुलिस व पीएसी फोर्स भेजी गई है। जहां खुफिया विभाग की इनपुट पर सभी जिलों में अलर्ट है।

एक अधिकारी के अनुसार, मेरठ से हापुड रोड स्थित 44 वी वाहिनी पीएसी से 100 सिपाही अयोध्या भेजे गए हैं। इतने ही जवान छठी वाहिनी पीएसी (आरआरएफ) रुड़की रोड से भेजे गए हैं। गाजियाबाद से भी पीएसी से 200 जवान भेजे गए हैं। मेरठ और जोन के अन्य जिलों से 400 पुलिसकर्मी वीआईपी ड्यूटी के लिए अयोध्या भेजे गए हैं। जबकि रैपिड एक्शन फोर्स को अन्य जिलों में ड्यूटी पर लगाया गया है।

सोशल मीडिया पर साइबर सेल की टीम पैनी नजर रखे हुए हैं। खुफिया विभाग की टीमें अलग-अलग जिलों में लगाई गई है।  गोपनीय ढंग से पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि संवेदनशील क्षेत्रों में रात में सर्किल ऑफिसर अलर्ट रहेंगे। मेरठ के लिए 5 अगस्त की रात तक 2 कम्पनी पीएसी व एक कंपनी आरएएफ लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here