मेरठ, 25 जनवरी (विशेष संवाददाता) कोरोना हो या कोई और बीमारी, आर्थिक संकट हो या बेरोजगारी या महंगाई, हर नागरिक में पैदा हुई देशभक्ति की भावना को छोड़कर हर चीज पर इसका असर पड़ता है। पिछले दो-तीन वर्षों में नागरिकों को हुई परेशानी से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है, लेकिन इसके बावजूद देश भर से आ रही खबरों से पता चलता है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने के लिए नागरिकों में अधिक उत्साह है. इससे पहले। शहर हो या गांव, देहात हो, गली हो, महानगर हो या फिर आदिवासी क्षेत्र हर जगह इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने की तैयारी की जा रही है. सरकारी संस्थानों में हमेशा एक निश्चित समय पर ध्वजारोहण किया जाता रहा है। लेकिन विभिन्न स्थानों पर शिक्षा मंदिरों, विद्यालयों, धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ-साथ ध्वजारोहण एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. , स्वच्छता। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भयमुक्त वातावरण में संविधान लागू होने के इस दिन प्रशासन और पुलिस ने भी नियम-कायदों के तहत सबकी सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए कमर कस ली है.
शहर को 14 सेक्टर और पांच जोन में बांटा गया है
गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस बल अलर्ट पर है। शहर को 14 सेक्टर और पांच जोन में बांटा गया है। पीएसी और आरएएफ के जवानों की भी तैनाती होगी। साथ ही जिले की सीमा पर पैदल पेट्रोलिंग व बैरियर लगाकर भी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. एसएसपी रोहित सिंह सजवान के मुताबिक गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद हैं। निगरानी के लिए खुफिया विभाग के साथ ही एटीएस और एसटीएफ को भी लगाया गया है। साइबर सेल इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रख रही है। शहर के सभी संवेदनशील स्थानों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर आरएएफ और पीएसी को तैनात किया गया है।
धामा ध्वजारोहण करेंगे
प्रात: 10 बजे उत्तर भारत के प्रसिद्ध तलाक पुस्तकालय एवं वाचनालय के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन श्री गजेन्द्र सिंह धामा ध्वजारोहण करेंगे। पुस्तकालय के सचिव वरिष्ठ राजनेता चौधरी यशपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सभी सदस्यों को निमंत्रण भेजा जा चुका है. और बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
परेड की सलामी डॉ. सोमेंद्र तोमर लेंगे
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी युवा ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर लेंगे. जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां होने की बात कही जा रही है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए
असामाजिक तत्वों को सिर उठाने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा काफी तेजी से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत संदिग्धों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि की चेकिंग भी की जा रही है. एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि ड्रोन से निगरानी के अलावा 45 जगहों पर दिन रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
.
News Source: https://meerutreport.com/flag-hoisting-and-cultural-events-on-republic-day/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=flag-hoisting-and-cultural-events-on-republic-day