हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चार सड़कों का निर्माण 2.05 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसके लिए शासन ने 50% धनराशि अवमुक्त कर दी जिससे क्षेत्रवासियों की समस्या दूर होगी। चारों संपर्क मार्गों की कुल लंबाई 10 किलोमीटर है जिनके निर्माण के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता योगेश कौशिक ने बताया कि डीडीजी मार्ग से सालेपुर मार्ग, दत्तियाना फरीदपुर, सरावा उल्धन मार्ग व अब्दुल्लापुर से शाहपुर मार्ग का निर्माण होगा। इसके लिए शासन ने 1.02 करोड़ रुपए की राशि भी अवमुक्त कर दी है। इन संपर्क मार्गों के निर्माण से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
Previous articleशासन की ओर से नवरात्र पर मंदिरों में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
.
News Source: https://ehapurnews.com/four-roads-will-be-constructed-at-a-cost-of-2-05-crores/