नोएडा में सीमा हैदर सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

0
28

नोएडा। थाना बीटा-2 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सिकंदराबाद में स्थित एक औद्योगिक प्लाट को बेचने के नाम पर उसके साथ 4 लोगों ने लाखों रुपए की ठगी की है।

– Advertisement –

थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएस वर्मा निवासी बीटा-2 की शिकायत पर श्रीमती सीमा हैदर, रूबी गुलाटी, सुनैना मगन तथा अभिषेक चैधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों का सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी का एक औद्योगिक प्लाट है। जिसे पैसे ना जमा करने की फलस्वरुप यूपीएसआईडीसी ने कैंसिल कर दिया था।

आरोपियों ने उनसे कहा कि आप पेनल्टी जमा करके उक्त प्लाट को रिस्टोर करा लो, तथा हम तुम्हें यह प्लाट बेच देंगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने पैसे जमा करावाकर प्लाट को रिस्टोर करा लिया, उसके बाद आरोपी उक्त प्लाट को उसे नहीं दे रहे हैं। प्लाट की एवज में उन्होंने उनसे लाखों रुपए ले लिया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/fraud-case-filed-against-four-including-seema-haider-in-noida/73509

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here