नोएडा में बचपन के दोस्त की डीपी लगाकर एक लाख की ठगी

0
64

नोएडा। साइबर ठगों ने एक युवक के बचपन के दोस्त की डीपी लगा कर उससे तथा उसके दोस्तों से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-58 पुलिस से की है।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 55 निवासी अंकित वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 मार्च को उनके पास शाम को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। उसके बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप चैट शुरू हुई। व्हाट्सएप पर अंकित के बचपन के दोस्त की डीपी लगी थी। मैसेज में जालसाज ने लिखा कि उसे मेडिकल इमरजेंसी है। उसे सर्जरी के लिए तुरंत 3 लाख रुपए की जरूरत है।

अंकित ने विश्वास करते हुए दिए गए अकाउंट नंबर पर 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसने अपने चार दोस्तों को भी मैसेज कर अकाउंट नंबर साझा किया। इसके बाद अंकित के चार दोस्त आकाश दीक्षित, अर्जुन, सुखदेव साहू और गजेंद्र सिंह राजपूत ने भी संबंधित अकाउंट पर 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रात में जब अंकित ने उस नंबर पर फोन कर दोस्त का हालचाल जाना तो पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से मैसेज आया था उसके दोस्त का नहीं था।

.

News Source: https://royalbulletin.in/fraud-of-one-lakh-by-using-dp-of-childhood-friend-in-noida/24146

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here