कोड चित्र
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में दो महिलाओं और एक किशोरी को अपनी बातों में फंसाकर जालसाज फरार हो गया. जालसाज उनके दुख दूर करने की बात कहकर उनके जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की बेटी के बयान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
पीड़िता सरिता कुमार (16) अपने माता-पिता, मामा और बहन के साथ कापसहेड़ा स्थित एक फार्म हाउस में रहती है। वह 12वीं कक्षा में पढ़ती है। सरिता ने बताया कि 16 अप्रैल की दोपहर वह अपनी मां, बहन व मौसी के साथ कपड़े लेने बाजार जा रही थी. इसी बीच रास्ते में एक युवक ने उससे हनुमान मंदिर के बारे में पूछा। फिर उसने चारों की तरफ देखा और कहा कि इनके जीवन में बहुत दुख है। जिसे वह सुलझा सकता है। उसने जमीन पर पड़े एक कागज को उठाया और उस पर फूंक मारी और उस कागज में आग लग गई। इसी बीच तीन लोग वहां आ गए। उस युवक ने तीनों को बताया कि उसके जीवन में दुख है।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala