रक्षा बंधन पर भाइयों को रक्षासूत्र बांधने के दिन घर से निकलने वाली बहनें रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। प्रदेश सरकार ने शनिवार रात में यह घोषणा की। वहीं स्थानीय रोडवेज अफसरों ने रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अलग-अलग रूटों पर 160 अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है।
मेरठ परिक्षेत्र के आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि दो अगस्त की रात 12 बजे से तीन अगस्त की रात 12 बजे तक यह सुविधा होगी। सामान्य बसों के अलावा, वातानुकूलित, जनरथ बस में मुफ्त यात्रा महिलाएं कर सकेंगी। जबकि अतिरिक्त बसें 30 जुलाई से पांच अगस्त तक चलेंगी। शनिवार को लॉकडाउन के चलते बस अड्डों पर बसें यात्रियों का इंतजार ही करती रहीं।