सहारनपुर। जनपद में पिछले दिनों आई बरसात के कारण छोटी बड़ी सभी नदियां नाले उफान पर आ गए थे जिनमें अभी तक भी सड़कों पर पानी बह रहा है।
– Advertisement –
सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर गुर्जर की है जहां पर पानी से होकर बच्चे स्कूल जा रहे हैं बच्चों की साइकिल पानी में फिसलती नजर आ रही है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
वही ग्राम प्रधान का कहना है कि कई बार प्रशासन को कहने के बाद कोई मौके पर नहीं आया और पानी का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं।
.
News Source: https://royalbulletin.in/from-saharanpur-again-a-scary-picture-came-in-front-of-children-risking-their-lives-to-go-to-school/73947