किसानों से आज होगी गडकरी की वार्ता, फिर होगा काम

0
582

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की सोमवार को नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता होगी। उधर, रविवार को भी भोजपुर में किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने कहा है कि सोमवार की वार्ता पर ही आगे का काम निर्भर करेगा।

एक सप्ताह से अधिक समय से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे में डासना से मेरठ के बीच चल रहे काम को किसानों ने बाधित कर रखा है। किसानों का आरोप है कि पहले डासना से मेरठ के बीच सभी गांवों का मुआवजा एक समान दर से भुगतान किया जाए। एक समान मुआवजा नहीं मिलने से किसानों का नुकसान हो रहा है। ऐसे में किसान आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं।

किसान नेता सतीश राठी, पवन गुर्जर ने बताया कि गाजियाबाद के अधिकारियों ने सूचना दी है कि सोमवार को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता कराई जाएगी। उम्मीद है कि वार्ता में कोई न कोई रास्ता निकलेगा। रास्ता न निकला तो फिर उग्र आंदोलन होगा। रविवार को भोजपुर के धरने में सतीश राठी ,सपा नेता पवन गुर्जर ,महबूब अली ,बबली गुर्जर ,निशान्त भड़ाना ,सालिक अली आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here