नोएडा। दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद (एनसीआर) इलाके में ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ठग गिरोह के चार शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नकली नोटों के दो बंडल, करीब 27500 रुपए नकद, 2 मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं। गुलाम बनाए गए बदमाश लोगों को अपने जाल में फंसाकर मदद मांगने के नाम पर ठगी करते थे।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सेक्टर-39 थाना पुलिस ने मनीष, अशरफ, तनवीर और नसीम नाम के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 500-500 रुपये के नोटों के दो नकली बंडल, दो मोबाइल फोन और 27,500 रुपये नकद बरामद किए हैं. अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं और गरीब का भेष बनाकर लोगों को बिहार या अन्य जगहों पर जाने में मदद करते हैं. चलौ पुंछतैं हैं
उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित गांव बवाना थाना नरेला दिल्ली के करीब 80-90 लोग अलग-अलग गुट बनाकर दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद (एनसीआर) इलाके में ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. ये लोग आम लोगों को बताते हैं कि जहां काम करते थे वहां नियोक्ता वेतन नहीं दे रहा था। उनके घर से कुछ रुपए चोरी कर लिए हैं। उसके गिरोह के सदस्य भी पीड़ित के आसपास इकट्ठा हो जाते हैं और कथित तौर पर परेशान व्यक्ति के खिलाफ बोलना शुरू कर देते हैं। वह कहता है कि एक लाख के बदले 50 हजार दो, मैं चोरी के पैसे खाते में नहीं डाल सकता।
इसके गिरोह के सदस्यों का कहना है कि हम आप पर भरोसा नहीं कर सकते। पीड़ित उनकी बातों को सुनकर लालची हो जाते हैं और उनके हाथ से पैसे हाथ लग जाते हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर में ठगी की दर्जनों वारदात करना स्वीकार किया है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/gang-of-thugs-caught-in-noida-4-thugs-arrested-for-doing-thugs-in-ncr/36179