Home Breaking News गंगा का तटबंध टूटा, कई गांवों में जलभराव का खतरा

गंगा का तटबंध टूटा, कई गांवों में जलभराव का खतरा

गंगा का तटबंध टूटा, कई गांवों में जलभराव का खतरा

खादर क्षेत्र के गांव हंसापुर परसापुर के सामने गंगा में बने भंवर ने शुक्रवार की सांय तटबंध को तोड़ दिया। हालांकि शुक्रवार की प्रात: से ही सिचाई विभाग ने तटबंध को मजबूत करने के साथ साथ बराबर में दूसरा तटबंध भी बना दिया था। परंतु गंगा की तेज धारा के सामने टिक न सके। अब खादर क्षेत्र के कई गांवों के जंगलों में खड़ी फसल जलमग्न होने की संभावना हो गई है।

website-design-company-company

बिजनौर बैराज के अवर अभियंता पीयूष कुमार के अनुसार शुक्रवार को बैराज से एक लाख 27 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज चल रहा है। पिछले तीन दिन से गंगा के बढे़ जलस्तर से हंसापुर परसापुर के समीप तेजी से कटान चल रहा था।

सिंचाई विभाग के एसडीओ पंकज कुमार जैन ने बताया कि तेज धार के कटान से तटबंध के समीप गहरा भंवर बन गया। जिसने तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरा तटबंध भी बनाया गया परंतु तेज धार के सामने वह भी नहीं टिक सका। जिससे शनिवार की प्रात: तक टूटे तटबंध से निकलता नदी का प्रवाह रठौरा कलां, हंसापुर परसापुर, दबखेड़ी, सिरजेपुर हादीपुर गांवडी, किशनपुर के जंगल में फैलने की संभावना है।website-design-company-company
एसडीएम मवाना कमलेश कुमार गोयल व तहसीलदार अजय उपाध्याय ने शुक्रवार को तटबंध की स्थिति का निरीक्षण किया।

Must Read

गंगा का तटबंध टूटा, कई गांवों में जलभराव का खतरा