हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी गौरव कुमार चुग का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया जिन्होंने मरणोपरांत नेत्रदान कर अन्य की जिंदगी को रोशन किया है। मेरठ से आई चिकित्सकों की टीम ने गौरव की दोनों आंखों को निकाल लिया जो समाज की भलाई के उद्देश्य से सुरक्षित रखी गई हैं।बता दें कि 42 वर्षीय गौरव कुमार चुग काफी समय से बीमार चल रहे थे जिनका निधन हो गया। गौरव चुग के निधन से शोक की लहर है। नेत्रदान कर अन्य लोगों के लिए उदाहरण पेश करने वाले गौरव की आंखें मेरठ से आई बैंक सोसाइटी से आए चिकित्सक अपने साथ ले गए। गौरव की आंखों से दो लोगों की जिंदगी को रोशन किया जाएगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Previous articleहोली के चलते नौ मार्च तक स्कूलों की छुट्टी
.
News Source: https://ehapurnews.com/gaurav-chughs-eyes-will-light-up-the-lives-of-others-after-his-death/