हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के बछलौता में एक गौशाला से 11 पशु, बाइक, पशुओं की दवाई तथा कपड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। गौशाला के संचालक हिमांशु शर्मा पुत्र गुलाब चंद शर्मा निवासी नोएडा ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।गौशाला संचालक हिमांशु शर्मा का कहना है कि बछलौता में उनकी देशी गोवंश की गौशाला है जहां मौजूद 40 पशुओं में से 11 को गौशाला में काम करने वाले दो कर्मचारी चुरा कर ले गए। दोनों कर्मचारी 11 गाय, तीन बछिया, दो नंदी, बाइक, पशुओं की दवाई, कपड़े आदि चुरा कर ले गए। 27 फरवरी की रात 1:00 से 3:00 के बीच कर्मचारी ट्रक में भरकर पशुओं को ले गए जिनकी मौजूदा लोकेशन बिहार के गोपालगंज के यादवपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यह जानकारी हिमांशु शर्मा ने उपलब्ध कराई है जिसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
Previous articleअग्रवाल महासभा के चुनाव में साडू-साडू है आमने-सामनेNext articleइंस्पेक्टर सोमवीर सिंह बने गढ़ कोतवाल
.
News Source: https://ehapurnews.com/gaushala-employees-accused-of-stealing-cattle-and-bikes/