Wednesday, May 31, 2023
No menu items!

गाजियाबाद: 11 साल की बच्ची ने वॉट्सऐप पर मां-बाप को दी धमकी, पढ़ाई में सख्ती और लॉकडाउन की पाबंदियों से थी परेशान

Must Read

नोएडा में 16 अवैध फैक्ट्रियां सील, हिंडन नदी, गारमेंट और रंगाई के काम में डाला जा रहा था गंदा पानी

नोएडा। हिंडन नदी में प्रदूषण फैलाने वाली अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई की...

दिल्ली के यूपी भवन में महिला के यौन शोषण के आरोपी राजवर्धन सिंह को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है

नयी दिल्ली। यूपी भवन में बुधवार को एक एक्ट्रेस का यौन शोषण करने के आरोपी राजवर्धन परमार को...

मेरठ में पिटबुल के मालिक पर पुलिस ने दर्ज किया केस, निगम ने भी की कार्रवाई

मेरठ। पिटबुल द्वारा बच्ची पर हमला करने के मामले में पिटबुल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई...
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera
child
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बच्ची कोरोना काल को लेकर काफी परेशान थी। ऑनलाइन क्लास के लिए माता-पिता ने उसे नया मोबाइल दिया था। लॉकडाउन में बाहर नहीं जाने देने से नाराज होकर उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने नंबर वॉट्सऐप पर स्टेटस डाल दिया था।

गाजियाबाद के एक इंजीनियर, उसकी पत्नी और 11 साल की बेटी को व्हाट्सएप पर अपने बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई, अभद्र भाषा के स्टेट्स और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते हुए बेटे की हत्या की धमकी मिली। साहिबाबाद थाने में शिकायत के बाद जब जांच साइबर सेल में गई तो जो हकीकत सामने आई उसने पुलिस समेत सभी को हैरान कर दिया. पूरे परिवार को धमकी देने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं था, बल्कि उसकी 11 साल की बेटी थी।

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची अपने माता-पिता की पढ़ाई के लिए डांटने से नाराज थी। साइबर सेल के प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि शुरू में इसकी आशंका नहीं थी लेकिन जांच के बाद पता चला कि बच्ची ही ऐसा कर रही थी . पोल खुलने के बाद उसने माता-पिता से सॉरी बोला और आगे ऐसा न करने को कहा. जिसके बाद परिजनों ने लिखित में पुलिस से माफी मांगी है।

कोरोना के चलते बाहर नहीं जाने दिया इससे गुस्सा थी
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बच्ची कोरोना काल को लेकर काफी परेशान थी। ऑनलाइन क्लास के लिए माता-पिता ने उसे नया मोबाइल दिया था। लॉकडाउन में बाहर नहीं जाने देने से नाराज होकर उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपने नंबर व्हाट्सएप पर स्टेटस डाल दिया था। माता-पिता ने उसे देखा तो उसे डांटा। इस पर उन्होंने कहा कि मोबाइल हैक हो गया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

इसके बाद उन्होंने खेल हुआ शुरू हुआ । लड़की ने माता पिता का वॉट्सऐप का एक्सेस वेब ऑप्शन से लैपटॉप पर लिया और उनके मोबाइल पर अभद्र स्टेट्स के साथ परिवार के लोगों को गलत तरीके से मेसेज भेजना शुरू कर दिया, जिस पर माता-पिता को भी उनका मोबाइल हैक होने की बात सही लगी।

बेटे को जान से मारने की धमकी देने पुलिस के पास गए
व्हाट्सएप स्टेटस पर अभद्र भाषा और 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने तक परिजन तनाव में थे, लेकिन जब उन्होंने 7 साल के बेटे की हत्या करने की बात लिखी तो परिजन डर गए। इसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत साहिबाबाद थाने में की.

साइबर सेल ने फोन को फॉर्मेट किया तो धमकी भरा पत्र भेजा
इस मामले में साइबर सेल में मामला पहुंचने के बाद टीम ने माता-पिता और बच्ची के मोबाइल को फॉर्मेट किया और उनके पासवर्ड भी बदल दिए. इसके बाद लड़की ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं किया और एक कागज पर लिखकर गेट के अंदर रख दिया।

लेकिन इस दौरान वह परिवार की ओर से हाल ही में लगे सीसीटीवी में ऐसा करते हुए नजर आईं. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पहले तो पड़ोसी के युवक मौसी समेत कई लोगों के कहने पर ऐसा करने की बात कही. हालांकि बाद में उसने सच बोल दिया और पढ़ाई के लिए डांटने और लॉकडाउन में घर से बाहर न जाने की वजह से ऐसा करने की बात कही.

‘बच्चों को समझाने की नहीं समझने की जरूरत’
इस घटना के बाद मनोचिकित्सक संजीव त्यागी से बात की गई, उन्होंने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन का असर सभी पर पड़ा है. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। इन पर अक्सर चर्चा नहीं होती है। ऑनलाइन कक्षाओं ने बच्चों को सीधे इंटरनेट से जोड़ा है। व्यस्तता के कारण माता-पिता उन पर कम ध्यान देते हैं। ऐसे में अगर वह बच्चों से बात नहीं करते हैं तो उनसे दूर ही रहते हैं. उसके मन का भी पता नहीं चलता। इस दौरान बच्चों को समझने के लिए इन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

बच्चों को मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल घर के किसी भी व्यक्ति के सामने ही करने दें। अकेले में नहीं ।
  1. बच्चों को समझाने की बजाय उन्हें समझने और सुनने की कोशिश करें।
  2. कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण बच्चों को बाहर नहीं ले जाया जा सकता है, लेकिन उन्हें कम से कम कुछ समय के लिए बाहर टहलने जरूर ले जाएं।
  3. घर का माहौल अच्छा रखें, जिससे बच्चे भी बाहर जाने की जिद कम करें।
  4. जिस कार्य को करने के लिए आपको बार-बार कहा जाता है, उस कार्य के लिए इसे अपने ऊपर भी लागू करें।

- Advertisement -गाजियाबाद: 11 साल की बच्ची ने वॉट्सऐप पर मां-बाप को दी धमकी, पढ़ाई में सख्ती और लॉकडाउन की पाबंदियों से थी परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -गाजियाबाद: 11 साल की बच्ची ने वॉट्सऐप पर मां-बाप को दी धमकी, पढ़ाई में सख्ती और लॉकडाउन की पाबंदियों से थी परेशान
Latest News

नोएडा में 16 अवैध फैक्ट्रियां सील, हिंडन नदी, गारमेंट और रंगाई के काम में डाला जा रहा था गंदा पानी

नोएडा। हिंडन नदी में प्रदूषण फैलाने वाली अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई की...

दिल्ली के यूपी भवन में महिला के यौन शोषण के आरोपी राजवर्धन सिंह को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है

नयी दिल्ली। यूपी भवन में बुधवार को एक एक्ट्रेस का यौन शोषण करने के आरोपी राजवर्धन परमार को दिल्ली पुलिस ने उज्जैन से...

मेरठ में पिटबुल के मालिक पर पुलिस ने दर्ज किया केस, निगम ने भी की कार्रवाई

मेरठ। पिटबुल द्वारा बच्ची पर हमला करने के मामले में पिटबुल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सड़क पर साइकिल...

पंजाब के सीएम का दावा- पूर्व सीएम चन्नी के भतीजे ने आईपीएल खिलाड़ी से मांगे 2 करोड़

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नौकरी के बदले नोट घोटाले को लेकर जुबानी जंग जारी रखते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि...

गार्मिन एपिक्स और फेनिक्स 7 लाइनअप को प्रो अपग्रेड देता है

श्रेय: गार्मिन गार्मिन ने उपकरणों के दो नए परिवारों, फेनिक्स 7 प्रो सीरीज़ और एपिक्स प्रो सीरीज़ की घोषणा की है। प्रत्येक श्रृंखला में तीन केस...

Latest Breaking News