गाजियाबाद: 24 घंटे में कोरोना के 55 केस, 42 स्कूलों में छात्र-शिक्षक संक्रमित, बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के स्कूलों में प्रवेश निषेध (No Entry)

0
432
गाजियाबाद: 24 घंटे में कोरोना के 55 केस, 42 स्कूलों में छात्र-शिक्षक संक्रमित, बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के स्कूलों में प्रवेश निषेध (No Entry)

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 55 नए मामले मिले हैं। यह रिपोर्ट रविवार सुबह जारी की गई। इसके अनुसार गाजियाबाद में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 246 पहुंच गई है। वहीं, 23 अप्रैल की शाम तक पड़ोसी जिले गाजियाबाद गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 605 सक्रिय मामले हैं। इसमें करीब 200 छात्र हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं है, लेकिन सभी होम आइसोलेशन में हैं।Read Also:-मेरठ: फिर मिले कोरोना (Corona) के 4 नए मामले, अब कोरोना संक्रमितों के 12 एक्टिव केस, दिल्ली और नोएडा से आने वाले दो व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले

गाजियाबाद में 74 छात्र-शिक्षक संक्रमित
वहीं दूसरी ओर कोरोना प्रभावित स्कूलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग ने 42 स्कूलों की सूची जारी की है, जहां अब तक 64 छात्र और 10 शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं। इसमें गाजियाबाद में सिर्फ 20 स्कूल हैं और बाकी दिल्ली-नोएडा के हैं, लेकिन इन सभी 42 स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चे गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गाजियाबाद के केआर मंगलम स्कूल और डीपीएस इंदिरापुरम में हैं।

एनसीआर के स्कूलों पर विशेष फोकस
उत्तर प्रदेश सरकार की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने एनसीआर क्षेत्र गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर के अलावा लखनऊ के सभी स्कूलों में शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने को कहा है। आदेश में उन्होंने कहा कि सभी को हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाए। अब यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो रहा है, ऐसे में वहां भी सावधानी बरतनी चाहिए।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here