चलती ट्रेन में युवती से दुष्कर्म, दी ट्रेन से फेंकने की धमकी; पेंट्री कार के फ्रीजर में छुपा था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

0
551
चलती ट्रेन में युवती से दुष्कर्म, दी ट्रेन से फेंकने की धमकी; पेंट्री कार के फ्रीजर में छुपा था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शुक्रवार रात 21 साल की लड़की से रेप करने वाला आरोपी पेंट्री कार के फ्रीजर में छिपा था। भोपाल की सूचना पर झांसी जीआरपी ने तलाशी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। युवती ने भोपाल में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दिल्ली की रहने वाली 21 साल की लड़की ने भोपाल जीआरपी को बताया कि वह दिल्ली से मुंबई जा रही है। रास्ते में लोगों के मुंह से यह सुनकर वह घबरा गई कि मुंबई में अकेली लड़की सुरक्षित नहीं है। शुक्रवार को वह मुंबई से वापस दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में चढ़ी, लेकिन भीड़ देखकर भुसावल स्टेशन पर उतर गई। यहां से वह यशवंतपुर से निजामुद्दीन जा रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुई।Read Also:-उत्तर प्रदेश: जानिए बिजली दरों में राहत देने को लेकर उपभोक्ता परिषद ने क्या कहा

रिजर्वेशन नहीं होने के कारण वह कोच के अंदर फर्श पर कंबल बिछाकर सो गई। रात करीब आठ बजे एक युवक वहां नीली शर्ट पहनकर आया और उसे जगाया और पैंट्री कार के बाहर जाकर सोने के लिए कहा। कुछ देर बाद वह फिर आया और उसे जबरन पेंट्री कार के अंदर ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का शोर मचाने पर आरोपी ने उसकी पिटाई की और किसी को बताने पर ट्रेन से फेंकने की धमकी देकर फरार हो गया। इसके बाद वह रोते हुए दूसरे डिब्बे में गई और यात्रियों को घटना की जानकारी दी। भोपाल ट्रेन पहुंचने पर दो यात्रियों ने लड़की को जीआरपी थाने ले जाकर पूरा मामला बताया।

झांसी से गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पेंट्री कार की तलाशी ली। यहां मिले लोगों को नीचे उतारकर लड़की से सामना करवाया गया, लेकिन इसमें वह आरोपी नहीं था। इस पर भोपाल जीआरपी ने आगे बताया, झांसी स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी व आरपीएफ ने पैंट्री कार की तलाशी ली। जब वहां कोई नजर नहीं आया तो अचानक फ्रीजर खोला गया और उसमें छिपा आरोपी पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेंद्र तोमर बताया। वह मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाला है। जीआरपी झांसी ने आरोपी को भोपाल जीआरपी को सौंप दिया।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here