जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बलुआ गांव में प्रेमिका ने मोबाइल से घर बुलाया और परिजनों समेत प्रेमी की हत्या कर दी. घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार देर रात की है।
बलुआ गांव निवासी रौनक यादव पुत्र राम आशीष यादव का गांव की ही दीक्षा यादव की पुत्री विजयनाथ यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी दोनों परिवारों को थी। रौनक स्वर्गीय रामकिशोर गर्ल्स इंटर कॉलेज बेला पार नौपेड़वा में 11वीं का छात्र था।
रौनक की बहन शिवांगी यादव बीए की छात्रा हैं। उसने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है कि मंगलवार को उसका भाई रौनक अपने मौसेरे भाई विपुल यादव को छोड़कर धनियामऊ अपने घर चला गया था. वह रात को नहीं लौटा। बुधवार सुबह उसका शव घर से 800 मीटर दूर प्रेमिका के घर के पास मिला। शिवांगी ने आरोप लगाया है कि उसका भाई रौनक उसकी प्रेमिका दीक्षा को फोन करके अपने घर बुला रहा था।
उन्होंने आरोप लगाया कि औंका थाने के बक्सा गांव निवासी दीक्षा यादव, उसकी बहन पूजा यादव, भाई शिवम यादव व उसके दोस्त विकास यादव ने मिलकर रौनक की ईंट-लाठों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घर में हत्या करने के बाद भाई का शव उसके घर के बाहर खेत के पास फेंक दिया। रौनक के पिता रामाशीष वापी ऑटो रिक्शा चलाते हैं और गुजरात में रहते हैं। मां रीता देवी और बहन शिवांगी का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ा भाई निर्भय यादव बाहर रहकर टैंकर चालक का काम करता है।
इस मामले में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक संतोष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रौनक की हत्या उसकी प्रेमिका व परिजनों ने अशनाई के चक्कर में की थी. रौनक की बहन की तहरीर पर उसकी प्रेमिका सहित परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/girlfriend-called-boyfriend-home-on-the-pretext-of-holi-along-with-family-members-committed-murder/17929