भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में लगेगी बुलंदशहर की पांच किलो चांदी की ईंट

0
239

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की स्थानीय इकाई ने स्वर्णकारों के अंशदान से भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5.53 किलो वजन की चांदी की ईंट प्रदेश कार्यालय भेजी हैं। प्रदेश कार्यालय से यह ईंट अयोध्या भी पहुंच चुकी है। जिले के स्वर्णकारों ने पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में बुलंदशहर की चांदी की ईंट का भी प्रयोग करने का अनुरोध किया है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे। एसोसिएशन के आह्वान पर जिलेभर के स्वर्णकार बंधुओं से स्वेच्छानुसार चांदी का अंशदान लिया गया। इसके बाद 5.53 किलो की चांदी की ईंट बनवाकर मंगलवार को संगठन के प्रदेश कार्यालय भेजी गई थी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को यह ईट सौंपी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here