कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सुनहरा मौकाहापुड, सूवि(ehapurnews.com):निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्र सं0 53/पि०व०क० / 2023-24 लखनऊ: दिनांक 13 अप्रैल, 2023 के द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत एक वर्षीय ओ-लेवल कम्प्यूटर एवं तीन माह की अवधि को सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है।उक्त योजना को और अधिक प्रभावी एवं रोजगारपरक बनाये जाने हेतु भारत सरकार की नीलिट संस्था से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से संचालित होने वाले अन्य कम्प्यूटर कोर्सों, जो एक वर्षीय अथवा एक वर्ष के अन्तर्गत आते हो तथा जिनकी अधिक मांग हो तथा वर्तमान में प्रासंगिकता हो एवं युवक / युवतियों को रोजगार / स्वरोजगार दिलाये जाने के लिए उपयुक्त हों, के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण की आवश्यकता हैं।अतः जनपद हापुड़ की नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं को सूचित किया जाता है। कि एक वर्षीय अथवा एवं वर्ष के अन्तर्गत संचालित होने वाले कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्सों का नाम, कोर्स की अवधि एवं प्रशिक्षण शुल्क की धनराशि का पूर्ण विवरण कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, हापुड़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे निदेशालय स्तर पर विचार कर अन्य पिछड़े वर्ग के इण्टरमीडिएट व उससे ऊपर की कक्षाओं में उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों को नवीन कोर्सों में रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा सकें।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093
Previous articleसंस्कार केंद्र को इनवर्टर व बैटरी भेंट की
.
News Source: https://ehapurnews.com/golden-opportunity-for-candidates-interested-in-computer-training/