अच्छी खबर ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के बढ़े मानदेय की घोषणा

0
455
अच्छी खबर ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के बढ़े मानदेय की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रदेश में कार्यरत 3.73 लाख आंगनबाडी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में जिलों की तीन उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कोरोना के दौरान 10 सर्वश्रेष्ठ अभियान चलाए हैं।Read Also:-देश में कोरोना: दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 3,194 पहुंची, मुंबई में 8036 नए मामले मिले; केरल में Omicron वैरिएंट के 45 नए मामले

बाल विकास एवं पोषण विभाग ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय 500 रुपये प्रतिमाह तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. इस पर फैसला लिया गया है, जिसकी घोषणा आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करेंगे। वहीं पिछले दो साल में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने के साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को अलग से भत्ता देने की तैयारी है। इससे पहले आशा बहुओं के मानदेय में 750 रुपये, प्रशिक्षकों के मानदेय में 2000 रुपये और रसोइयों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की गई है।

इससे पहले 14 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के बाल विकास एवं पोषण विभाग के प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के अनुसार मानदेय में कितनी वृद्धि हुई है, इसे नीचे देखा जा सकता है-

3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा-

पद संख्या– अब तक मानदेय — प्रोत्साहन राशि कुल मानदेय + प्रोत्साहन राशि

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- (1.89 लाख)–रु.5500—रु.1500—–रु.7000
मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता (18 हजार) – -4250 रु.——1250 रु.—-रु.5500

आंगनवाड़ी सहायिकाएं (1.66 लाख)– रू.3250—-रु.750—-रु.4000

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here