उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज अब विभिन्न क्षेत्रों में परिषद का नाम रोशन करने वाले अपने ‘गौरव’ की तलाश करेगा। परिषद से 10वीं व 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करके विभिन्न क्षेत्रों में डंका बजाने वाले पुरातन परीक्षार्थियों व वर्तमान में विभिन्न उच्च पदों पर आसीन अथवा सेवानिवृत्त हो चुकी विभूतियों को आनलाइन जोड़ा जाएगा। यह तलाश मेरठ ही नहीं, प्रदेश के सभी जिलों व देश के विभिन्न हिस्सों के साथ अब विदेशों तक की जाएगी। ऐसी सभी ख्याति प्राप्त विभूतियों का मिशन गौरव पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा।
परिषद मनाने जा रहा शताब्दी वर्ष समारोह
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज अपने सौ वर्ष पूर्ण करने की गौरवमयी सफलता यात्रा के मद्देनजर अप्रैल-2021 से मार्च-2022 तक शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इस स्वर्णिम मौके के लिए ही परिषद सौ वर्ष की अवधि में संचालित परीक्षाओं में सम्मिलित व उत्तीर्ण होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी व ख्याति प्राप्त पुरातन परीक्षार्थियों की अब तलाश करेगा। जिन्होंने प्रदेश के साथ देश ही नहीं विदेशों में भी धूम मचायी है। इनमें मुख्य रूप से शिक्षा, चिकित्सा, न्यायिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, साहित्य, कला, खेल, संस्कृति इत्यादि क्षेत्र शामिल हैं।