Home Breaking News Google ने लॉन्च किया Nearby Share, जानें कैसे करेगा काम

Google ने लॉन्च किया Nearby Share, जानें कैसे करेगा काम

Google ने लॉन्च किया Nearby Share, जानें कैसे करेगा काम

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर के लिए बहुप्रतिक्षित फीचर्स Nearby Share लॉन्च हो गया है। यह एक फाइल शेयरिंग फीचर है। इसकी मदद से दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपस में फाइल शेयर कर सकते हैं। यह फीचर केवल एंड्रॉयड 6 व उससे ऊपर के वर्जन में ही सपोर्ट करेगा।

यह फीचर Apple के AirDrop फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म जैसा ही है। लम्बे इंतज़ार के बाद अब आखिरकार Google ने इस फीचर को रोलआउट किया है। अभी यह फीचर चुनिंदा Google Pixel और Samsung सक्षम स्मार्टफोन पर ही काम करेगा। गूगल ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो फोन कौन-कौन से होंगे। उम्मीद करते हैं कि आने वाले हफ्तों में अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी इस नियरबाय शेयर फीचर को पेश कर दिया जाएगा।

Nearby Share बिल्कुल Apple के AirDrop फीचर की तरह काम करेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको वो फाइल चुननी होगी, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद आपको ‘Nearby Share’ का विकल्प सिलेक्ट करना होगा। कुछ देर के इंतजार के बाद आपको अपने फोन की स्क्रीन पर आस-पास के एंड्रॉयड स्मार्टफोन दिखेंगे। इसके बाद आपको बस उस डिवाइस के नाम पर क्लिक करना है, जिसके साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं और फिर वो फाइल उस डिवाइस में आसानी से चली जाएगी।

Must Read

Google ने लॉन्च किया Nearby Share, जानें कैसे करेगा काम