अमेठी में संपत्ति के लालच में बेटे ने धारदार हथियार से किया पिता का कत्ल

0
60

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने संपत्ति के लालच में अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछली 22 मार्च को कटरा लालगंज में एक वृद्ध मथुरा प्रसाद (70) की हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था। इस मामले में शक के आधार पर पुलिस ने मृतक के पुत्र शिवप्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

सख्ती करने पर शिवप्रसाद ने बताया कि वे दो भाई और तीन बहन है। एक बहन के पति की मृत्यु हो गयी है ।जो पिता के साथ रहती थी। पिता मथुरा प्रसाद जो भी जमीन बेचते थे, उसका पैसा भाई जियालाल और बहन को दे देते थे। लगभग एक माह पहले घर को बेचने का सौदा भी पिता ने कर लिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने रात में सोते समय पिता के सिर और चेहरे से कुदाल मार कर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि कस्बा गौरीगंज में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या उसके पुत्र द्वारा कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में आज आज इस घटना का खुलासा हुआ है। आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/son-killed-father-in-greed-of-property-in-amethi/25171

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here