हापुड़ रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में छात्राओं से ईंटें उठवाने के मामले में शनिवार को सपा नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने सर्दी के मौसम में छात्राओं से इस तरह गैर कानूनी कार्य कराने की निंदा की है। सपा विधायक रफीक अंसारी, विपिन मनौठिया, आदिल चौधरी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। सपा नेता सम्राट मलिक सहित अन्य छात्रों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छात्र नेता जुबेर अंसारी और अजमत अल्वी के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया।छात्रों का कहना है कि जिस प्रकार जीजीआईसी कॉलेज में छात्रों से मजदूरी कराई जा रही है। वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है व मेरठ के शैक्षिक संस्थानों पर कलंक है। छात्रों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया। छात्रों ने कहा अगर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।