अनलॉक 3.0: आज से जिम खुलेंगे, मगर चुनौती बरकरार, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन 

0
287

अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन के अनुसार बुधवार आज से मेरठ शहर के जिम खुल जाएंगे। जबकि कुछ बड़े जिम सोमवार से खोलने की तैयारी है। लेकिन जिम खुलने के साथ संचालकों की चुनौती भी बढ़ेगी।

पिछले साढ़े चार महीने से बंद जिम बंद हैं। ऐसे में जिम संचालकों को किराया भी देना है। कुछ बड़े जिम में ग्राहकों से एडवांस फीस भी जमा करा रखी है। जिसे लेकर संचालक फीस खत्म करने की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ जिम संचालक एडवांस का 50 प्रतिशत देने की बात कर रहे हैं।

जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश राघव के अनुसार जिम के सदस्यों को पानी की बोतल, तौलिया व अन्य सामान साथ लाना होगा। जिम में भीड़ न लगनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। बच्चों और बुजुर्गों की एंट्री नहीं होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here