हापुड़ के चिकित्सकों ने राजस्थान सरकार बिल का विरोध किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राजस्थान में राइट-टू-हैल्थ का विरोध कर रहे चिकित्सकों का गुस्सा फूट पड़ा और सोमवार को हापुड़ के चिकित्सकों ने बाहों पर काली पट्टी बांधी और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
आईएमए हापुड़ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र मोहन व सचिव डा.विमलेश शर्मा की अगुवाई में चिकित्सकों का दल सोमवार को बांहों पर काली पट्टी बांध कर कलैक्ट्रेट पहुंचा और राजस्थान सरकार के राइटर टू हैल्थ का विरोध करते हुए बिल जन विरोधी बताया। उन्होंने राजस्थान सरकार से बिल तुरंत वापिस लेने की मांग की और चिकित्सकों पर लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की।
आईएमए ने चेतावनी दी है कि यदि बिल वापिस नहीं लिया गया तो उत्तर प्रदेश के चिकित्सक भी आंदोलन करेंगे। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
.
News Source: https://ehapurnews.com/hapur-doctors-oppose-rajasthan-government-bill/