हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी कत्थक शिक्षिका आरोही तिवारी ने एक बार फिर जनपद हापुड़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है जिन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरोही को बधाई देने वालों का तांता लगा है। बेस्ट क्लासिकल डांसर टीचर का अवार्ड अपने नाम करने वाली आरोही इससे पहले भी विभिन्न मंचों पर अपना परचम लहरा चुकी है।आरोही तिवारी ने बताया कि 14 मार्च को मध्यप्रदेश के इंदौर में सोशली पॉइंट फाउंडेशन (Socially Point Foundation) द्वारा उन्हें राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आरोही इससे पहले कत्थक नृत्य में 30 सेकंड में 45 चक्कर लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है जिसके पश्चात उन्होंने 30 सेकंड में 55 चक्कर लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया और अंतरराष्ट्रीय बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह बनाई।
पिज़्ज़ा पेटीज समेत 30 तरह की पेटीज : 9105807749
Previous articleपुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को किया बरामद
.
News Source: https://ehapurnews.com/hapurs-aarohi-tiwari-honored-with-national-pride-award-in-madhya-pradesh/