हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक सुनार को जनपद गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस ने लूट और चोरी के जेवरात खरीद कर गलाने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने सुनार के कब्जे से दस लाख रुपए मूल्य के जेवर बरामद किए। पुलिस ने सुनार के साथ उस चोर को भी जेल भेजा है जो पॉश कॉलोनियों और सोसायटियों में चोरी कर जेवर उड़ाता था। चोर भी हापुड़ का ही निकला।
पहले आपको यह बता देते हैं कि हापुड़ का यह सुनार कौन है : हापुड़ के खिड़की बाजार के मोहल्ला कस्तलियान के सुभाष वर्मा का 38 वर्षीय बेटा पुनीत वर्मा है जिस पर गाजियाबाद में दो तथा गौतम बुद्ध नगर में छह मुकदमे दर्ज हैं। पुनीत वर्मा सुनार का साथी हापुड़ के मजीदपुरा की गली नंबर 7 का साजिद उर्फ सलमान है जिस पर गाजियाबाद में 11 मुकदमे और गौतमबुद्ध नगर में 13 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान पुनीत वर्मा और साजिद ने स्वीकार किया कि वह परस्पर गहरे दोस्त हैं और साजिद चोरी के जेवरात पुनीत वर्मा को ही बेचता था। पुनीत पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर स्थित महागुनपुरम व जैस्मिन हाई राइज सोसायटियों में बंद पड़े फ्लैटों में नकबजनी की वारदातें बढ़ गई तो थाना कविनगर पुलिस ने चोरी की वारदातों को खोलने के लिए कई टीमों का गठन किया और शातिर चोर साजिद और चोरी का माल खरीदने वाला हापुड़ का सुनार पुनीत वर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
Previous articleट्रेडमार्क व पेटेंट पर वेबीनार आयोजित
.
News Source: https://ehapurnews.com/jeweller-puneet-verma-arrested/