हापुड़ के रमेश अरोरा ने सीएम से भेंट कर रखी मांगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा जिला प्रकोष्ठ जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष व नामित सभासद डा.रमेश अरोरा ने स्याना के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी के साथ सोमवार को प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ आवास पर भेंट कर जनपद हापुड़ के चहुंमुखी विकास की मांग की और नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया।
डा.रमेश अरोरा ने मांग की कि जनपद हापुड़ की सीमा पर स्थापित धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया को जनपद हापुड़ में शामिल किया जाए और जनपद की सीमाओं का विस्तार कर नगर पालिका परिषद हापुड़ को नगर निगम घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया व सीमा विस्तार मांग पर आश्वासन दिया है।
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347
Previous articleभोले के महारुद्राभिषेक में शामिल हुए 251 दम्पत्ति
.
News Source: https://ehapurnews.com/hapurs-ramesh-arora-met-the-cm-with-demands/