मृत शरीर प्रतीकात्मक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भार्गव कॉलोनी, हाथरस रोड सादाबाद में 16 अप्रैल की सुबह एक रिटायर्ड फौजी का शव संदिग्ध हालत में मिला था. इस मामले में पत्नी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. मृतका के भाई ने भाभी व अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
सराय दाऊद बलदेव मथुरा निवासी मृतक सेवानिवृत्त फौजी अनिल कुमार गौतम के भाई कालीचरण गौतम पुत्र हजारीलाल गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सादाबाद कॉलोनी में उसका भाई अनिल कुमार गौतम पुत्र हजारीलाल गौतम भार्गव रहता है. भाई 31 जनवरी 2023 को सेना से रिटायर होकर घर आ गया। भाई की पत्नी कुमकुम बाला चरित्रहीन है। उनके पास बहुत से लोग आते थे।
इस वजह से पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था। अनिल कुमार गौतम अपनी पत्नी को इस तरह की गतिविधियों से रोकते थे। इसी को लेकर कुमकुम वाला उसके पति को जान से मारने की धमकी देती थी। घरवालों ने कई बार कुमकुम वाले को समझा-बुझाकर मामला सुलझाने की कोशिश की. 15 अप्रैल की रात कुमकुम वाला ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने भाई अनिल कुमार गौतम की गला दबा कर हत्या कर दी.
अगली सुबह अनिल कुमार गौतम का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने लाश का पोस्टमॉर्टम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की। इसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया और पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala