Sunday, March 26, 2023
No menu items!

होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

Must Read

भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन संपन्न, 26 अप्रैल को लखनऊ करेंगे कूच

मुजफ्फरनगर। भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन पुरानी घास मंडी स्थित संघ कार्यालय में आयोजित किया गया। जिला अधिवेशन...

अंकित संगल बने फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2023-25 हेतु फेडरेशन भवन पर चुनाव अधिकारी अशोक...
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

नोएडा। होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर सहित स्टाफ मौजूद रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने होली पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।

डॉक्टरों से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं, होली को देखते हुए विशेष रोस्टर बनाया गया है, जिसमें आंख, त्वचा विशेषज्ञ की भी ड्यूटी रहेगी। वहीं जिले में संचालित एंबुलेंस भी मरीजों के लिए हर समय तैयार रहेंगी।

होली पर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जायसलाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से संयम से होली खेलने की अपील की है। उन्होंने कहा- होली पर इस बात का ख्याल रखें कि त्वचा को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए होली खेलने से पहले अपनी त्वचा पर तेल या मॉइश्चराइजर लगाएं.

रंग लगने के बाद आंखों को मसले नहीं
सीएमओ ने कहा है कि आंखों में रंग या धूल का कोई कण चला जाए तो उसे मलना नहीं चाहिए। तुरंत नेत्र चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बिना स्वयं दवा न लें या किसी आई ड्रॉप का उपयोग न करें। आंखों के मामले में लापरवाही न करें।

रासायनिक रंगों से न खेलें होली : डॉ. अभिषेक दुबे
जिला संयुक्त अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक दुबे कहते हैं- होली पर केमिकल वाले रंगों की खूब बिक्री होती है। ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में इनका इस्तेमाल करते हैं। केमिकल युक्त रंगों से बचना चाहिए। यह इसे लगाने वाले और इसे लगाने वाले के दोनों हाथों को नुकसान पहुंचाता है। इन्हें हानिकारक केमिकल से तैयार किया जाता है। इनमें लेड ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, मरकरी सल्फाइड, क्रोमियम आयोडाइड, एल्युमिनियम ब्रोमाइड आदि शामिल हैं। ये सभी रसायन बालों, त्वचा, आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन केमिकल्स से त्वचा पर एलर्जी, खुजली, रूखापन, फोड़े-फुंसियां ​​या घाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हर्बल रंगों का ही प्रयोग करें तो बेहतर है।

बचाव के लिए तेल या क्रीम का प्रयोग करें
डॉ. दुबे कहते हैं- अगर होली खेलने से पहले त्वचा पर तेल या मॉइश्चराइजर लगाया जाए तो इससे काफी हद तक बचा जा सकता है। इसके लिए नारियल का तेल, सरसों का तेल, वैसलीन या कोई भी मॉइश्चराइजर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा पर एक अवरोध (कोडिंग) बनाता है जो रंगों के दुष्प्रभाव को कम करता है। उन्होंने कहा- अगर आप तेज धूप में होली खेल रहे हैं तो सन क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

एंबुलेंस हर समय तैनात रहेगी
नोडल अधिकारी जायसलाल ने कहा- सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आपात स्थिति से निपटने के इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर बेड रिजर्व रहेंगे। साथ ही 102 और 108 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। किसी भी आपात स्थिति में यह 15 से 20 मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी।

.

News Source: https://royalbulletin.in/health-department-alert-on-holi-health-service-will-be-available-24-hours/17007

- Advertisement -होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवा
Latest News

भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन संपन्न, 26 अप्रैल को लखनऊ करेंगे कूच

मुजफ्फरनगर। भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन पुरानी घास मंडी स्थित संघ कार्यालय में आयोजित किया गया। जिला अधिवेशन...

अंकित संगल बने फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2023-25 हेतु फेडरेशन भवन पर चुनाव अधिकारी अशोक अग्रवाल व सहायक चुनाव अधिकारी...

यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, दिनेश कुमार पी ACP गाजियाबाद बने

लखनऊ। राज्य सरकार ने रविवार को उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। एन रविन्दर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय...
- Advertisement -होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

More Articles Like This

- Advertisement -होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवा