Home Breaking News नोएडा में स्वास्थ्य विभाग चिंतित, कोरोना से ग्रसित 102 मरीज मिले, 26...

नोएडा में स्वास्थ्य विभाग चिंतित, कोरोना से ग्रसित 102 मरीज मिले, 26 अस्पताल में भर्ती

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में 102 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 44 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 5 दिनों से लगातार100 से ज्यादा मरीज रोजाना मिल रहे हैं।

 जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को आई कोरोना वायरस रिपोर्ट मे 102 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 633 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 44 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि 26 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि और मरीज होम आइसोलेशन मे अपना उपचार करवा रहे हैं। उन्होंने बताएं कोई भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं है।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 871 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में संक्रमण दर 6 फीसद रही है।  उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जांच करने का प्रयास कर रहा है।  सभी सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में जांच निशुल्क की जा रही है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/health-department-in-noida-worried-102-patients-suffering-from-corona-found-26-hospitalized/36045

नोएडा में स्वास्थ्य विभाग चिंतित, कोरोना से ग्रसित 102 मरीज मिले, 26 अस्पताल में भर्ती
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

नोएडा में स्वास्थ्य विभाग चिंतित, कोरोना से ग्रसित 102 मरीज मिले, 26 अस्पताल में भर्ती