गैंगेस्टर विक्की त्यागी हत्याकांड में सागर मलिक सहित 6 आरोपियों के विरुद्ध सुनवाई शुरू

0
92

मुज़फ्फरनगर। जनपद में गत 16 फरवरी 2015 को कोर्ट परिसर में पुलिस सुरक्षा में एक अन्य मामले में अन्य आरोपियों के साथ कोर्ट रूम में खड़े चर्चित विक्की त्यागी हत्याकांड की सुनवाई आरम्भ हो गई है। एडीजे 7 शक्ति सिंह ने आज अलग अलग आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की।

सभी पत्रावलियों को सुनवाई के लिए प्रस्तुत किए जाने के आदेश दिए है। आज मुख्य आरोपी सागर मलिक नैनी जेल से व उसके भाई सौरभ मलिक को लखनऊ जेल से पेशी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए की गई और अभियोजन गवाही के लिए 7 अप्रैल नियत की गई। एडीजीसी प्रवेन्द्र कुमार ने बताया कि अब अभियोजन की गवाही की लिए 7 अप्रैल नियत की गई है।

बता दें कि सीबीसीआईडी ने सागर मलिक, उसके भाई सौरभ मलिक, ब्रजवीर, सईद मुल्ला, शाहनज़र,अनिल बालयान,रंजनवीर ,विकास बालयान व एक अन्य के विरुद्ध अलग अलग समय पर चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल की थी, लेकिन अभी तक ब्रजबीर, सागर मालिक,सौरभ मलिक, सईद मुल्ला, शाहनज़र व अनिल बालियान सहित 6 के विरुद्ध मामला सेशन सुपुर्द हो चुका है, जबकि रंजनवीर, विकास बालियान व एक अन्य का मामला अभी तक सीजेएम कोर्ट से सेशन सुपुर्द नहीं हो सका है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/hearing-begins-against-6-accused-including-sagar-malik-in-gangster-vicky-tyagi-murder-case/25231

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here