मथुरा। इस बार ब्रज की होली में जिला जेल के बंदियों द्वारा तैयार हर्बल गुलाल अपना रंग बिखेरेगा. हर्बल गुलाल तैयार करने में कुछ सामाजिक संस्थाएं भी मदद कर रही हैं। यह जानकारी जिला जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने सोमवार शाम को दी।
जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि जेल में बंदियों द्वारा गुलाल तैयार किया जा रहा है जो पूरी तरह प्राकृतिक है. कुछ जगहों से गुलाल बनाने के ऑर्डर भी मिले हैं। आठ मार्च को पड़ने वाली होली को देखते हुए जेल में बंद कैदियों ने हर्बल गुलाल लगाना शुरू कर दिया है।
उक्त कार्य में निरुद्ध बंदी सोनू पुत्र साहेब सिंह, सनी पुत्र होरी लाल, रिंकू पुत्र अशोक, अशरफ पुत्र मारूफ खान, विजय पुत्र मुरारी व हरेंद्र पुत्र निहाल सिंह को उक्त कार्य में लगाया गया है. कैदखाना।
बंदियों द्वारा बनाए गए उक्त हर्बल गुलाल का 100 ग्राम का एक पैकेट आम जनता को 20 रुपए की लागत से सैंपल के रूप में मुख्य द्वार पर उपलब्ध कराया जाएगा।
.
News Source: https://royalbulletin.in/herbal-gulal-made-by-prisoners-of-mathura-will-spread-in-holi-of-braj/11078