Monday, March 20, 2023
No menu items!

तिहाड़ से माल लेकर निकलती थी हिरोइनें, मिठाई के डब्बे में होता था कैश: जेल के आलीशान कमरे में रहता, खुद को मीडिया कंपनी का मालिक बताता था महाठग

Must Read
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट से कई खुलासे हुए हैं। चार्जशीट के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी सहयोगी से पहली मुकालात में खुद को मीडिया कंपनी का मालिक बताया था। इतना ही नहीं मिलने आने वाले एक्ट्रेस को सुकेश मिठाई के डब्बों से कैश निकाल कर दिया करता था। ऑपइंडिया अपनी एक रिपोर्ट में पहले ही बता चुका है कि जेल में रहते हुए भी सुकेश एक लग्जरियस लाइफ़स्टाइल मेंटेन कर रहा था। इससे बढ़कर अब कई और चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आई हैं।

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में दी गई जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में सुकेश का आलीशान कमरा था। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि पिंकी ईरानी और तीन अन्य अभिनेत्रियाँ जिन्होंने वर्ष 2018 में तिहाड़ की जेल नंबर 1 में सुकेश से मुलाकात की थी उन्होंने तकरीबन एक सी जानकारी दी है। उनके मुताबिक, कमरे में फ्रिज से लेकर रैक तक मिठाई के डिब्बे बिखरे रहते थे। सुकेश ने मिठाई के डिब्‍बों में रखे कैश से पिंकी और मिलने आई दूसरे अभिनेत्रियों को पेमेंट किया।

उन अभिनेत्रियों और पिंकी ने मिठाई के डिब्बे से नोटों के बंडल निकाले जाने की बात कबूली है। कमरे में डायसन का पंखा, एयर कंडीशनर, एलईडी टीवी, रोलेक्श की घड़ियाँ, महँगे बैग और एप्पल के कई प्रोडक्ट्स थे।

सुकेश की साथी पिंकी ईरानी को भी दिल्ली पुलिस ने आरोपित बनाया है। दिल्ली पुलिस पिंकी को गिरफ्तार कर चुकी है और उससे पूछताछ की जा रही है। पिंकी ने बताया कि सुकेश से उसकी मुलाकात यूनिटेक प्रमोटर संजय चंद्रा और उसके भाई अजय चंद्र ने कराई थी। जब अभिनेत्रियाँ जेल में सुकेश से मिलने आती थी तो चंद्र ब्रदर्स भी सुकेश के वार्ड में मौजूद होते थे। बता दें कि चंद्र बंधुओं को फ्लैट खरीदारों से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पिंकी ईरानी के मुताबिक, सुकेश ने उसे अपनी ‘न्यूज एक्सप्रेस’ नाम की कंपनी में जॉब ऑफर किया था। सुकेश ने खुद को मीडिया कंपनी का मालिक बताते हुए कहा था कि एक क्रिमिनल केस में वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिंकी के मुताबिक सुकेश ने उसे कई इंटरनैशनल नंबर्स से फोन भी किया। ईरानी ने अपने बयान में कहा कि मेरा काम सुकेश को मॉडल्‍स और अभिनेत्रियों से मिलवाना होता था। दोनों अगस्‍त 2021 तक एक दूसरे के संपर्क में थे।

जैकलीन से लेकर नोरा फतेही और तीसरी मॉडल तक से बातचीत की मध्यस्थता पिंकी ईरानी ही करती थी। पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट से पता चलता है कि सुकेश ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को रिश्वत खिलाई थी। जेल अधिकारी सुकेश के लिए जेल में जरूरी इंतजाम करते थे। बता दें चंद्रशेखर पर दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक और अन्य राज्यों में कम से कम 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

.

News Source: https://hindi.opindia.com/national/actresses-used-to-go-to-tihar-bring-cash-in-sweet-boxes-sukesh-chandrashekhar-luxury-jacqueline-fernandez-nora-fatehi/

- Advertisement -तिहाड़ से माल लेकर निकलती थी हिरोइनें, मिठाई के डब्बे में होता था कैश: जेल के आलीशान कमरे में रहता, खुद को मीडिया कंपनी का मालिक बताता था महाठग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -तिहाड़ से माल लेकर निकलती थी हिरोइनें, मिठाई के डब्बे में होता था कैश: जेल के आलीशान कमरे में रहता, खुद को मीडिया कंपनी का मालिक बताता था महाठग
Latest News

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों की धरपकड़ तेज, 198 गिरफ्तार

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों की धरपकड़ तेज कर दी है। राजधानी...
- Advertisement -तिहाड़ से माल लेकर निकलती थी हिरोइनें, मिठाई के डब्बे में होता था कैश: जेल के आलीशान कमरे में रहता, खुद को मीडिया कंपनी का मालिक बताता था महाठग

More Articles Like This

- Advertisement -तिहाड़ से माल लेकर निकलती थी हिरोइनें, मिठाई के डब्बे में होता था कैश: जेल के आलीशान कमरे में रहता, खुद को मीडिया कंपनी का मालिक बताता था महाठग