मेरठ : युवक की मौत पर लोगों का हंगामा, हाईवे जाम करने का प्रयास

0
332

सकौती गन्ना समिति की दुकानों के सामने युवक का शव मिलने के मामले में मंगलवार सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। दौराला थाने के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाईवे को जाम करने का प्रयस किया। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

मृतक की पहचान सलावा गांव निवासी विशांत के रूप में परिजनों ने की थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि विशांत दो दोस्तों के साथ हाईवे स्थित ढाबे पर खाना खाने गया था। यहां उसका किसी बात पर विवाद हो गया था। पुलिस ने ढाबा संचालक और विशांत के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर सैकड़ों लोग दौराला थाने के पास पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। इस दौरान लोगों ने हाईवे जाम करने का प्रयास किया। लोगों ने ढाबा संचालक पर हत्या करने का आरोप लगाया। सीओ दौराला पंकज सिंह और थाना प्रभारी दौराला करतार सिंह ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया और जांच कर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here