मेरठ। मेरठ के लालकुर्ती में इस बार भी होली का जुलूस काफी धूमधाम से निकाला गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
बता दें कि लालकुर्ती में पिछले 40 साल से होली पर शोभायात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है. होली के अवसर पर यह बारात जहां से भी निकलती है, लोग जुलूस के बाद होली नहीं खेलते हैं। आज लालकुर्ती थाना क्षेत्र के पंचायती मंदिर से होली की शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में पुरानी परंपरा नजर आई। हर साल होली के दिन शोभायात्रा निकाली जाती है। आज बड़े बाजार से गुजरते हुए होली के जुलूस का समापन छोटे बाजार में हुआ। शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों ने मस्ती और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। शोभायात्रा के ऊपर छतों से पानी डालतीं महिलाएं।
लालकुर्ती से निकलने वाली शोभायात्रा की एक अनूठी परंपरा है। इसी परंपरा के अनुसार होली के मौके पर युवा जुलूस निकालते हैं। जबकि जुलूस के आगे बुजुर्ग लोग चलते हैं। कहा जाता है कि जहां से यह जुलूस गुजरता है वहां रंग नहीं खेला जाता है।
होली के दिन निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा को होली पर्व का समापन माना जाता है। होली के जुलूस के मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। होली के इस जुलूस में लोग होली के रंग में रंगे हुए मस्ती करते हुए चल रहे थे। बैल पर सवार युवक नाच रहे थे। होली के जुलूस पर महिलाएं पानी डालती हैं और रंग छिड़कती हैं।
.
News Source: https://royalbulletin.in/holi-procession-taken-out-under-police-protection-in-meeruts-lalkurti-rangotsav-comes-to-an-end/17788