Home Breaking News कैराना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह: पहली बार कैराना पहुंचे और उन...

कैराना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह: पहली बार कैराना पहुंचे और उन इलाकों में घर-घर प्रचार किया, जहां से हिन्दुओ का पलायन हुआ था, जय श्रीराम और योगी-मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

कैराना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह: पहली बार कैराना पहुंचे और उन इलाकों में घर-घर प्रचार किया, जहां से हिन्दुओ का पलायन हुआ था, जय श्रीराम और योगी-मोदी जिंदाबाद के लगे नारे
कैराना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह: पहली बार कैराना पहुंचे और उन इलाकों में घर-घर प्रचार किया, जहां से हिन्दुओ का पलायन हुआ था, जय श्रीराम और योगी-मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

कैराना पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। वे यहां घर-घर जाकर पलायन कर रहे लोगों से बात कर रहे हैं। उनसे पूछें कि क्या उन्हें अब कोई समस्या है? गृह मंत्री बनने के बाद शाह का कैराना का यह पहला दौरा है।Read Also:-विधान सभा चुनाव: चुनाव आयोग का फैसला 5 चुनावी राज्यों में रैलियों और सभाओं पर रोक जारी, कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद आयोग का फैसला

शाह तंग गलियों में घर-घर पहुंचे और लोगों को पेपर बाटें। उनके साथ कई मुस्लिम कार्यकर्ता भी देखे गए। कई कार्यकर्ताओं ने शाह के साथ सेल्फी भी ली। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि प्रचार के दौरान शाह ने मास्क नहीं पहना हुआ था।

शाह बोले- पहले लोग पलायन करते थे, अब लोगों को भरोसा है
कैराना में मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में विकास की नई लहर दिख रही है। गैस, बिजली, आयुष्मान भारत योजना का कार्ड, हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन, गरीबों के घर में इन सभी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू किया गया है। यह कैराना है जहां पहले लोग पलायन करते थे।आज लोग कह रहे हैं कि पलायन करने वाले पलायन कर गए। यानी अब उन्हें कोई भय नहीं है। वे आत्मविश्वास में हैं। शाह ने कहा कि एक जाति के लिए काम करने वाली सरकारों की प्रथा बंद करना है।

पलायन का मुद्दा उठाने वाले सांसद की बेटी लड़ रही चुनाव
कैराना में शाह के साथ बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह भी नजर आईं। वह यहां से प्रत्याशी हैं। मृगांका हुकुम सिंह की बेटी हैं। हुकुम सिंह वही सांसद हैं जिन्होंने सबसे पहले कैराना से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था। बाद में यह पूरे देश में मीडिया की सुर्खियों में रहा। कैराना बीजेपी के लिए कितना अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक महीने पहले योगी आदित्यनाथ भी वहां गए थे।

योगी ने वहां से पलायन कर लौटे परिवारों से भी मुलाकात की थी। अक्टूबर 2021 में जब शाह लखनऊ आए थे तो उन्होंने यह भी कहा था कि पलायन करने वाले पलायन कर गए। शाह ने उसी दौरान ये इशारा कर दिया था कैराना चुनाव में भी याद किया जाएगा।

अमरोहा और बिजनौर में जेपी नड्डा की बैठक
जेपी नड्डा शनिवार को अमरोहा पहुंच रहे हैं। नड्डा का हेलिकॉप्टर यहां दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रजबपुर में पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस पर उतरेगा। मुरादाबाद संभाग की 27 में से 21 विधानसभा सीटों के आयोजन से जुड़े अहम लोगों को यहां बुलाया गया है। खास बात यह है कि इस बैठक में उम्मीदवारों को नहीं बुलाया गया है।

इस कार्यक्रम में प्रत्येक सभा से संगठन से जुड़े 5-5 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इसके बाद नड्डा बिजनौर जाएंगे और सरसावा के सिरोही पैलेस में 10 विधानसभा सीटों के आयोजन से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जेपी नड्डा का सहारनपुर दौरा रद्द कर दिया गया है.

जाटलैंड को पलायन के जख्मों से उबारेंगे शाह
पहले उनका मेरठ पहुंचने और पूरे जाटलैंड के चुनाव को संभालने के लिए वहां रात बिताने का कार्यक्रम था, लेकिन बाद में कार्यक्रम बदल दिया गया। अमित शाह के कैराना पहुंचने से जाट पट्टी में कट्टर हिंदुत्व का संदेश जाएगा। इससे कैराना के जाट भूमि पर प्रवास के घाव फिर से उभरेंगे और इसका लाभ भाजपा को मिल सकता है। कैराना के बाद अमित शाह भी शामली जाएंगे। इसके बाद शाम को वह मेरठ में पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

कैराना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह: पहली बार कैराना पहुंचे और उन इलाकों में घर-घर प्रचार किया, जहां से हिन्दुओ का पलायन हुआ था, जय श्रीराम और योगी-मोदी जिंदाबाद के लगे नारे
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

कैराना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह: पहली बार कैराना पहुंचे और उन इलाकों में घर-घर प्रचार किया, जहां से हिन्दुओ का पलायन हुआ था, जय श्रीराम और योगी-मोदी जिंदाबाद के लगे नारे