मुजफ्फरनगर में होटल मां की रसोई में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, मची भगदड़, होटल सील

0
56

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर बागोवाली में मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम और सीओ के पहुंचते ही भगदड़ मच गई। कई महिलाओं की आईडी, आपत्तिजनक सामग्री, थार गाड़ी मौके से बरामद हुई। प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है।

एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि फोन के माध्यम से प्रशासन को सूचना मिली थी कि मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना पर वे सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर और छपार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से सभी कमरों के अंदर से आपत्तिजनक सामग्री, कई महिलाओं की आईडी, एक थार गाड़ी बरामद हुई। ये होटल बागोवाली के पूर्व प्रधान साबिर का है।

एसडीएम ने बताया कि होटल पूरी तरह अवैध है। एमडीए से कोई नक्शा पास नहीं है। सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं है। फायर की एनओसी और जीएसटी का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। उन्होंने बताया कि हाइवे पर और ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के होटल की लगातार शिकायत मिल रही है। इन पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी।

.

News Source: https://royalbulletin.in/hotel-in-muzaffarnagar-prostitution-business-was-going-on-in-mothers-kitchen-stampede-hotel-sealed/24595

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here