लड़की को लेकर होटल मालिक फरार: पिता ने आरोप लगाए तो होटल मालिक ने कहा, मैं धर्म बदलकर तुम्हारी बेटी से शादी करूंगा, रिपोर्ट दर्ज, लड़की ने वीडियो जारी कर कहा, वह अपनी मर्जी से आई है

0
782
लड़की को लेकर होटल मालिक फरार: पिता ने आरोप लगाए तो होटल मालिक ने कहा, मैं धर्म बदलकर तुम्हारी बेटी से शादी करूंगा, रिपोर्ट दर्ज, लड़की ने वीडियो जारी कर कहा, वह अपनी मर्जी से आई है

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के देहरादून में रहने वाला एक होटल मालिक दूसरे समुदाय की लड़की को लेकर फरार हो गया. जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने होटल मालिक को फोन किया। जिस पर उसने कबूल किया कि वह आप की बेटी को लेकर आया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि होटल मालिक ने कहा कि वह अब वह आप की बेटी से धर्म बदलकर शादी करेगा. इस मामले में होटल मालिक के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं होटल मालिक के साथ फरार लड़की का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लड़की का कहना है कि वह खुद अपनी मर्जी से देहरादून आई है.

देहरादून के मराठा गेस्ट हाउस में पहली बार मिली लड़की
दरअसल, प्रेमनगर क्षेत्र के छोटी भूड की रहे वाली एक लड़की 8 जुलाई को अपने घर से लापता हो गई थी. जिसे उत्तराखंड पुलिस ने शास्त्रधारा निवासी पवन के मराठा गेस्ट हाउस से बरामद किया था. परिजन लड़की को बरेली ले आए। सम्मान की खातिर उन्होंने ने होटल मालिक पवन के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया। लेकिन 4 अगस्त को पवन उसे बहला-फुसलाकर फिर अपने साथ मराठा होटल ले गया।

बेटी के बैग से मिला पवन का विजिटिंग कार्ड
प्राथमिकी की रिपोर्ट के अनुसार, जब परिवार के सदस्यों ने बेटी के न लौटने के बाद उसकी तलाश की, तो उसका कोई पता नहीं चला। इसी बीच पिता को बेटी के बैग से पवन का विजिटिंग कार्ड मिला। जिस पर उनका नंबर भी लिखा हुआ था। जब उन्होंने उस नंबर पर बात की और बेटी के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उनकी बेटी उनके साथ है.

मैं धर्म परिवर्तन कर तुम्हारी बेटी की शादी करूंगा
पीड़िता के पिता का आरोप है कि जब उसने पवन से बात की और पूछा कि वह उनकी बेटी को दोबारा क्यों ले गया. इसलिए पहले तो गाली-गलौज करने लगा। फिर कहा कि तुम्हारी बेटी से धर्म परिवर्तन कर उससे शादी करूँगा। इसके बाद पवन ने धमकी दी कि परिवार का कोई भी व्यक्ति देहरादून आया तो जान से मार देगा।

लड़की का वीडियो वायरल
वहीं दूसरी ओर घर से लापता लड़की का वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें लड़की का कहना है कि वह किसी के बहकावे में नहीं आई है। बल्कि अपनी मर्जी से आई है और यह भी कहा है कि वह किसी के दबाव में नहीं हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने अपना रुख बदल लिया. हालांकि पुलिस अब पूरी जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here