हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में एचपीडीए ने सोमवार को पांच प्रकरणों में संज्ञान लेते हुए चार के खिलाफ ध्वस्तीकरण और एक प्रकरण में सीलिंग की कार्रवाई की जिससे अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।आपको बता दें कि एचपीडीए के अधिकारियों ने पिलखुवा की परतापुर रोड पर स्थित मोहल्ला गढ़ी में विनोद सैनी, अमरू, रवि और बृजेश कुमार द्वारा लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, विनोद कुमार, रविंद्र, राजीव तोमर व बॉबी द्वारा एनएच-9 ग्राम डूहरी हिंदुस्तान धर्म कांटा के पास लगभग 2600 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, महेश कुमार, अशोक कुमार, महिपाल सिंह और अरविंद द्वारा पिलखुवा की परतापुर रोड पर लगभग 5200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, प्रदीप, हाजी इदरीश द्वारा गांव मीरापुर में लगभग 7,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की और अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
इसी के साथ ही एचपीडीए के अधिकारियों ने पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मनोज गोयल द्वारा पिलर नंबर 11 और 12 के बीच किए जा रहे हैं अवैध निर्माण को सील कर दिया। एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश राणा, एचपीडीए के अधिकारी व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।एचपीडीए की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हैपिलखुवा के साथ-साथ हापुड़ में भी अवैध निर्माण जोरों पर है। मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में भी अवैध निर्माण जोरों पर है। बता दें कि EHapur News लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर आवाज उठा रहा है जिसपर एचपीडीए संज्ञान लेकर कार्रवाई भी कर रहा है। EHapur News जल्ड ही हापुड़ जनपद के एक कोने-कोने में हो रहे अवैध निर्माण की तस्वीर आप तक पहुंचाएगा।
ये भी पढ़ेः- पिलखुवा: चर्चाओं में है लिफ्ट वाली दो मंज़िला कोठी
पिलखुवा: चर्चाओं में है लिफ्ट वाली दो मंज़िला कोठी
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288
.
News Source: https://ehapurnews.com/hpdas-major-action-in-five-cases-in-pilkhuwa-bulldozer-thundered-in-four-cases/