नगर के एक नामचीन स्कूल में पढ़ाई तो बंद हैं लेकिन युवाओं ने इसकी लैब को हुक्का बार बना लिया है। इस लैब में चार युवक हुक्का गुड़गुड़ा रहे हैं और कोल्ड ड्रिंक की पार्टी चल रही है। हुक्के के धुएं के साथ-साथ प्रबंधन का भी मखौल उड़ाया जा रहा है। इन युवाओं ने अपनी करतूत की खुद ही वीडियो बनाई और वायरल कर दी। वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और चर्चा का विषय बनी हुई है।
कोरोना काल में स्कूल व कॉलेज बंद हैं और वीरान पड़े हैं। ऐसे में अराजक तत्व शिक्षा के मंदिर में भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले भर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चार युवाओं ने स्कूल के प्रांगण में जमकर डांस किया ओर वीडियो शूट की। इसके साथ ही स्कूल की लैब में पहुंचकर हुक्का बार लगाया। स्कूल में कोल्ड ड्रिंक की पार्टी हुई और हुक्के के धुएं के छल्ले बनाए गए। इसका तेजी से वीडियो वारयल हो रहा है।
इनमें से एक छात्र खुद को नगर के होली मेला रोड स्थित काॅलेज का बता रहा है। वहीं, वीडियो के वायरल होने से लोगों में काफी रोष व्याप्त है। मामले में डीआइओएस आरके तिवारी ने बताया कि फिलहाल मैं अवकाश पर हैं और कालेज परिसर में इस तरह की हरकत होने और वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराई जाएगी।