नोएडा। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात कार चालक ने ओला बाइक पर सवार एक युवती को टक्कर मार दी.
इस घटना में बच्ची को गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई।
सड़क पर गिरी बालिका का पर्स, फोन, जेवर आदि अज्ञात लोग चुरा ले गए। इस मामले में उज्जवल आहूजा ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पोस्ट मानवता शर्मसार, सड़क हादसे में घायल युवती के मोबाइल जेवर गायब सबसे पहले रॉयल बुलेटिन में दिखाई दिए.
.
News Source: https://royalbulletin.in/humanity-ashamed-mobile-jewelry-of-the-girl-injured-in-the-road-accident-went-missing/6438