केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो करें तैयारी, केंद्रीय विद्यालयों में प्रथम कक्षा में दाखिले के लिए 28 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरी जानकारी

0
457
केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो करें तैयारी, केंद्रीय विद्यालयों में प्रथम कक्षा में दाखिले के लिए 28 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरी जानकारी

केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 28 फरवरी से शुरू हो रहा है। प्रथम कक्षा में प्रवेश पाने के लिए केवी के पोर्टल या इस वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।Read Also:-अप्रैल से बढ़ेगा आपकी जेब पर बोझ! दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर 10 फीसदी तक बढ़ सकता है टोल टैक्स

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण 28 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। अभिभावक प्रवेश के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। देश में कुल 1,225 केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें करीब 12,92,767 छात्र पढ़ते हैं। यूपी में 75 से अधिक केवी कार्यरत हैं। मेरठ में 3, लखनऊ में 5, प्रयागराज में 9 और कानपुर में 9 केवी हैं। इसके अलावा आगरा, गाजियाबाद, बरेली, वाराणसी में भी केवी हैं।

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए एडमिशन शेड्यूल

5 नहीं 6 साल के बच्चे का भी एडमिशन
केन्द्रीय विद्यालयों संगठन ने भी इस बार प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए नामांकन की न्यूनतम आयु में 1 वर्ष की वृद्धि की है। इसके अनुसार अब एक मार्च 2022 तक 6 साल पूरे कर चुके छात्र प्रथम श्रेणी में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। पिछले साल तक यह उम्र 5 साल थी, लेकिन नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इसे 1 साल बढ़ा दिया गया है। इस बदलाव के बाद 6 से 8 साल तक के बच्चों को प्रथम श्रेणी में प्रवेश दिया जा सकेगा। कक्षा दो में छह से आठ वर्ष, कक्षा तीन में सात से नौ वर्ष, कक्षा चार में आठ से 10 वर्ष, पांच में नौ से 11 वर्ष, छह में 10 से 12 वर्ष, सात में 11-13 वर्ष, आठ में 12-14 वर्ष उम्र सीमा 9वीं में 13-15 साल और 10वीं में 14-16 साल तक तय की गई है। इस सत्र से ही यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।

25 मार्च को जारी होगी पहली प्रवेश सूची
कक्षा 1 प्रवेश के लिए पंजीकरण की पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी। दूसरी सूची 1 अप्रैल 2022 और तीसरी सूची 8 अप्रैल को जारी की जाएगी।

केन्द्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में प्रवेश का कार्यक्रम

  • प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू- 28 फरवरी सुबह 10 बजे से
  • प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि – 21 मार्च शाम 7 बजे
  • पंजीकरण बच्चों की चयनित एवं प्रतीक्षा सूची का प्रदर्शन- 25 मार्च
  • विभिन्न चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पहली सूची से 8 अप्रैल तक
  • सीट रिक्त रहने पर पुनः पंजीयन – 13 से 16 अप्रैल तक
  • इन पंजीकृत छात्रों का प्रवेश – 18 से 22 अप्रैल तक

सेकेंड और बाकी क्लास में एडमिशन लिए प्रवेश कार्यक्रम

  • द्वितीय कक्षा से ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण – 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक
  • द्वितीय श्रेणी व अन्य कक्षाओं की सूची जारी- 21 अप्रैल
  • दूसरी से आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया – 22 से 28 अप्रैल तक
  • 11वीं कक्षा के अलावा अन्य कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि: 30 जून

दाखिले में जरूरी होंगे ये दस्तावेज

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना
  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • जिन छात्रों के माता-पिता केवी संगठन में कार्यरत हैं, उनके कनेक्शन का प्रमाण पत्र अनिवार्य है
  • आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (कौन सा बच्चा विकलांग है)
  • कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चे के लिए अधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • सेना से जुड़े माता-पिता का सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए इन 10 चरणों का पालन करें

  • सबसे पहले केवी संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आपके सामने KVS का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आवेदक न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर निर्देश विकल्प पर क्लिक करें।
  • निर्देशों पर वापस क्लिक करें
  • नए पेज पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा।
  • अब Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपका नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, यहां आपको सारी जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।
  • अब बॉक्स में ओटीपी भरें। पंजीकरण फॉर्म को प्रिंट करने के लिए प्रिंट विकल्प पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन में समस्या का समाधान करेगी हेल्पलाइन
एसटी 7.5%, एससी 15%, गरीब परिवार के छात्रों को 25%, विकलांग छात्रों को 3% आरक्षण मिलता है। अगर किसी माता-पिता को पंजीकरण में परेशानी होती है तो वे संगठन के हेल्पलाइन नंबर 011-26858570, 011-26512579 की मदद ले सकते हैं।

केन्द्रीय विद्यालयों में दाखिले में इनकी है प्राथमिकता

  • केन्द्रीय विद्यालयों में पहला प्रवेश सेना से सेवानिवृत्त केंद्र सरकार के कर्मचारी, EX-SERVICEMN का होता है, जो विदेश में रहने वाले कर्मचारियों के बच्चों को दिया जाता है।
  • देश में उच्च संगठन (संस्थाओं) में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे
  • ऐसे विदेशियों के बच्चे जो आधिकारिक काम के लिए भारत में रह रहे हैं, साथ ही ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्यालयों में हैं।
  • सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा को चौथी प्राथमिकता दी जाती है (अर्थात कक्षा 2 से 8 तक की श्रेणी के अनुसार प्रवेश दिया जाता है, यदि सीट खाली है तो प्रत्येक श्रेणी में लॉटरी प्रणाली का उपयोग किया जाता है जिसमें कक्षा 6 के लिए एकल बालिका कोटा शामिल है)
  • अंत में, नागरिक ऐसे बच्चे जिनका घर केन्द्रीय विद्यालयों से 5 किमी दूर है, उन्हें प्रवेश दिया जाता है।
whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here