गांजा तस्करी मामले में चौकी इंचार्ज और दो सिपाही लाइन हाजिर

0
404

गुराना रोड पर पहले रक्षाबंधन पर सांप्रदायिक झगड़े और इसके बाद गांजा तस्करों के खिलाफ हंगामे ने तूल पकड़ा। अब एसपी अजय कुमार सिंह ने बड़ौत की बस स्टैंड चौकी प्रभारी कन्छिद सिंह, सिपाही महेश और रामबक्स को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, पुलिस चौकी बोहला पर तैनात सिपाही उदित चौधरी को लगातार मिल रही शिकायतों पर लाइन हाजिर किया गया है।

एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बड़ौत के गुराना रोड पर तीन अगस्त की रात दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। प्रकरण में पुलिस चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती, जिस कारण मामला बढ़ता गया। अधिकारियों को सही जानकारियां नहीं दी गई। लापरवाही बरतने वाले बस स्टैंड चौकी प्रभारी कन्छिद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक अमोल कुमार शर्मा को चौकी बस स्टैंड प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा सिपाही महेश, रामबक्स को लाइन हाजिर कर दिया है। अधिकारियों को रोजाना मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस चौकी बोहला पर नियुक्त सिपाही उदित चौधरी को लाइन हाजिर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here