जयपुर। चूरू जिले की राजगढ़ थाना पुलिस ने एक पेट्रोल टैंकर से विभिन्न ब्रांड की 610 कार्टन अवैध शराब बरामद कर बाड़मेर से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपये है।
आरोपी शराब पंजाब के लुधियाना से गुजरात ले जा रहे थे। उनसे गिरोह में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि राजगढ़ थाना पुलिस ने जब गुजरात नंबर भारत पेट्रोलियम के एक टैंकर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें पंजाब में बनी अवैध अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के कुल 610 कार्टून मिले.
इस पर टैंकर तस्कर बाबूलाल जाट पुत्र (27) निवासी थाना धनाऊ, जिला बाड़मेर व रेवंत कुमार जाट (26) निवासी थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर टैंकर सहित शराब जब्त किया गया.
.
News Source: https://royalbulletin.in/illegal-liquor-worth-six-lakhs-hidden-in-a-petrol-tanker-two-smugglers-arrested/4519