अयोध्या में पांच अगस्त को करोड़ों हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को होने वाले भूमि पूजन व शिलान्यास के दौरान ऐतिहासिक पलों में गवाह राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री एवं नगीना निवासी चंपतराय बंसल होंगे। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय बंसल के मार्गदर्शन में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कई आंदोलन चलाए गए। न्यायालयों में उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए पैरवी की।
नगीना के मोहल्ला सरायमीर में रामेश्वर प्रसाद बंसल के परिवार में वर्ष 1946 में जन्मे चंपतराय बंसल का परिवार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा रहा है। परिजनों की प्रेरणा से ही चंपत राय का रुझान भी आरएसएस की ओर हो गया थ। इमरजेंसी के दौरान उन्हें वर्ष 1977 में आरएसएम डिग्री कॉलेज धामपुर से पकड़कर जेल भेज दिया गया था। 18 महीने तक वह यूपी की विभिन्न जेलों में रहे। जेल से छूटने के बाद उन्होंने अपने आप को देश हित में समर्पित कर दिया और विवाह भी नहीं किया।
वर्ष 1980 में विश्व हिंदू परिषद में शामिल हुए और अंतरराष्ट्रीय महासचिव के पद पर आसीन हुए। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल की मृत्यु के चंपत राय बसंल को संगठन का अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। अब वह श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे, जबकि इस पल के गवाह चंपतराय बंसल भी होंगे।