कैराना : दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद आरोपित सोमपाल प्रधान की कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी हुई।
कांधला थानाक्षेत्र के गांव खंद्रावली में दिसंबर 2020 को दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस मामले में सोमपाल प्रधान भी जेल में बंद हैं। मंगलवार को कासगंज जेल से सोमपाल प्रधान को नगर में स्थित कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी पर लाया गया।
इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। वहीं, कोर्ट में पेशी के बाद आरोपित को पुनः जेल भेज दिया गया।
.
News Source: https://royalbulletin.in/in-double-murder-in-kairana-the-jailed-murderer-appeared-under-tight-security/23812