सिर्फ 5 मिनट में एक खास डिवाइस से चोरी करता था लग्जरी कार, सफर करता था फ्लाइट से उसके इस कारनामे से पुलिस भी हैरान

0
370
View of a Hacker Man holding an smartcar concept 3d rendering
सिर्फ 5 मिनट में एक खास डिवाइस से चोरी करता था लग्जरी कार, सफर करता था फ्लाइट से उसके इस कारनामे से पुलिस भी हैरान

मध्य प्रदेश पुलिस ने MP के एक वीआईपी चोर को गिरफ्तार किया है। यह कार चोर इंदौर में फ्लाइट से आता था (वीआईपी कार चोर शेर सिंह मीना की गिरफ्तारी)। हाथ साफ करने के बाद यह चोर महंगे होटलों में आराम करता था। यह चोर शहर के पॉश इलाकों में महंगी और लग्जरी कारों को निशाना बनाता था। इसके बाद कार में एक विशेष उपकरण लगाकर पांच मिनट में हैक कर (शेर सिंह मीणा हाई सिक्योरिटी कारों को हैक करता था) करता था, फिर कार ले भागता था। लग्जरी कार होने के कारण पुलिस ने आरोपी शेर सिंह मीणा को नहीं रोका। पुलिस का कहना है कि यह शातिर चोर राजस्थान के करौली का रहने वाला है।

शेर सिंह मीणा की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। उसने पुलिस को अपनी चोरी की चाल का डेमो भी दिखाया कि कैसे वह मिनटों में एक लग्जरी कार को हैक और चोरी करता था। दरअसल, वह उस डिवाइस से डुप्लीकेट चाबियां बनाता था। फिर वह कार लेकर फरार हो जाता था। शेर सिंह मीणा का कहना है कि उस डिवाइस की कीमत मात्र 30 हजार रुपए है। वह कस्टर की मांग पर कारों की चोरी करता था। उनका कहना है कि उसने कई लग्जरी कारें चुराई हैं।

ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस
कहा जा रहा है कि पुलिस ग्राहक बनकर उसके पास पहुंची और उससे संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने पूरी प्लानिंग कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने पूरी प्लानिंग करके उसे गिरफ्तार कर लिया. इंदौर के लसूड़िया थाने में उसने पुलिस के सामने डेमो दिखाया। कहा जाता है कि शेर सिंह मीणा 6वें फेल हैं, लेकिन इंदौर पुलिस भी उनके कारनामे देखकर हैरान है। यह चतुर चोर मिनटों में लग्जरी कार को हैक कर लेता था।

इंदौर पुलिस का कहना है कि शेर सिंह ने कई लग्जरी कारों के ताले तोड़े हैं। वह हाई सिक्योरिटी को आसानी से तोड़ सकता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में लूट, चोरी, वाहन चोरी, डकैती के 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि शेर सिंह कई बार पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से भाग चुका है। इसके चलते कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, फरवरी में एक बिजनेसमैन की कार चोरी हो गई थी। पुलिस को यह कार लावारिस हालत में मिली थी। इस दौरान पुलिस को टैबलेट, सिम, औजार मिले। पुलिस ने सिम की जांच की तो नोएडा-गुरुग्राम एनसीआर का लिंक मिला। सुराग मिलने के बाद पुलिस गुना व गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई। फिर कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने शेर सिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here